धनबाद के पुटकी थाना क्षेत्र के जरमा बस्ती में एक नाबालिग छात्रा ने आत्महत्या कर ली है। मृतका 17 वर्ष की थी। बताया जा रहा है कि छात्रा ने मोबाइल फोन न मिलने की वजह से जहर खा लिया था। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका गीता कुमारी इंटर की परीक्षा दे रही थी।
उसने परिवार से मोबाइल मांगा था। लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी इस वजह से तुरंत फोन नहीं खरीद पाए। छात्रा के पिता अनिल गोप राज मिस्त्री का काम करते हैं। गीता के भाई ने बताया कि उन्होंने बहन को कुछ दिनों में फोन खरीदने का वादा किया था। लेकिन गीता को यह बात बर्दाश्त नहीं हुई। उसने कब जहर खा लिया किसी को पता भी नहीं चला।