Jharkhand: लातेहार में पलामू एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने गुरुवार को बरवाडीह प्रखंड के प्रभारी अंचल निरीक्षक (सर्कल इंस्पेक्टर) को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी सर्कल इंस्पेक्टर सुरेश राम को एसीबी ने 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। गिरफ्तारी के बाद वो हंसने लगा और कुछ देर हंगामा भी किया। एसीबी की टीम सुरेश राम को अपने साथ पलामू ले गई।
सुरेश राम को वर्ष 2011-12 में चंदवा अंचल में राजस्व कर्मचारी रहते हुए जमीन में फर्जीवाड़ा मामले में लातेहार के तत्कालीन डीसी राहुल पुरवार द्वारा निलंबित किया गया था।
इधर, पलामू एसीबी के एसपी अंजनी अंजन ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है। एसीबी की टीम ने सुरेश राम को उनके घर से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी ने हंगामा किया, जिसके बाद बरवाडीह पुलिस को बुलाना पड़ा।
सुरेश राम ने 30 डिसमिल जमीन का म्यूटेशन करने के लिए वादी से एक लाख रुपए की मांग की थी। पहली किस्त के रूप में 20 हजार रुपए की डिमांड रखी गई। वादी ने इसकी शिकायत एसीबी की टीम से की। एसीबी ने मामले का सत्यापन किया तो आरोप सही पाया गया।