ओडिशा के रायगढ़ा जिले के कंजामयोजी गांव से मानवता को झकझोर देने वाली एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक ही गोत्र में प्रेम करने की सजा कुछ इस तरह दी गई कि सुनकर रूह कांप उठे। गांव वालों ने प्रेमी जोड़े को बैल बना दिया सिर्फ इसलिए क्योंकि वे एक ही गोत्र के थे।

सूत्रों के अनुसार, युवक और युवती के बीच प्रेम संबंध की खबर जैसे ही समाज में फैली, गांव के बुजुर्गों और पंचों ने ‘गोत्र धर्म’ की दुहाई देते हुए ‘सामाजिक अदालत’ लगा दी। निर्णय हुआ कि उन्हें गांव की देवी के सामने शुद्धिकरण की सजा दी जाएगी।
फिर क्या था देवी की पूजा के बाद प्रेमी जोड़े के गले में बैलों की तरह रस्सी बांध दी गई और उन्हें खेत में हल जोतने पर मजबूर किया गया। इसके बाद लाठियों और कोड़ों से पीटकर उन्हें गांव से निकाल दिया गया।
पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे पूरे राज्य में आक्रोश फैल गया है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे ग्रामीणों ने क्रूरता की हदें पार कर दीं। थाना प्रभारी नीलकंठ बेहरा ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने कहा, “यह एक गंभीर अपराध है, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
हालांकि फिलहाल प्रेमी जोड़े का कोई सुराग नहीं है। माना जा रहा है कि समाज की क्रूरता से डरे प्रेमी कहीं छुप गए हैं या गांव छोड़कर भाग गए हैं। इस घटना ने एक बार फिर ये सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या 21वीं सदी में भी जाति, गोत्र और परंपराओं के नाम पर प्रेम पर बर्बरता से रोक लगाई जाएगी? जहां दुनिया मंगल पर बसने की बात कर रही है, वहीं कुछ गांवों में अब भी प्यार करने वालों को बैल बना दिया जाता है।