रील बनाते-बनाते पहुंच गया हवालात – शौकिया गुंडा अब बना माफीवीडिया स्टार

रांची: सोशल मीडिया की “फेम की बुखार” कुछ युवकों के सिर पर ऐसा चढ़ा है कि वे अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डालकर रील बनाना भी महापुरुषता समझ बैठते हैं। ऐसा ही एक मामला एक बार फिर सामने आया है, जिसमें रांची पुलिस ने समय रहते कार्रवाई करते हुए एक “शौकिया गुंडा” को हिरासत में ले लिया।

Trulli

 

गिरफ्तार युवक का नाम रिंकू भाई उर्फ शौकिया गुंडा है, जिसने रांची के सबसे व्यस्त मेन रोड स्थित इकरा मस्जिद के पास बीच सड़क पर कुर्सी लगाकर रील बनाई थी। वीडियो में रिंकू पूरे ठाठ से बैठा नजर आया, जबकि पीछे से तेज रफ्तार में गाड़ियां गुजर रही थीं। यह न केवल नियमों का उल्लंघन था, बल्कि जानबूझकर जोखिम उठाने जैसा भी था।

 

वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया। लोगों ने रांची पुलिस को टैग कर कार्रवाई की मांग की। हिंदपीढ़ी थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए शनिवार को ही रिंकू को दबोच लिया।

 

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसका एक “माफीनामा वीडियो” भी बनाया, जिसमें रिंकू गिड़गिड़ाकर अपनी गलती की माफी मांगते हुए दिखाई दिया। वीडियो में वह कहता है कि दोबारा कभी ऐसा न करेगा और अंत में “रांची पुलिस जिंदाबाद” और “झारखंड पुलिस महान” जैसे नारे भी लगाता नजर आया।