विधवा बहु की सास ने फिर से कराया पुनर्विवाह

छिंदवाड़ा के परासिया में एक सास के ऐसा रूप दिखा जिसने हर किसी के दिल में जगह बना ली। उन्होंने अपनी विधवा बहू निधि का पुनर्विवाह कराया। इसके बाद बीमार सास सुषमा राय ने आशीर्वाद भी दिया। यह शादी शनिवार को गायत्री मंदिर में हुई। निधि के पहले पति अतुल राय का 2020 में कोरोना से निधन हो गया था। सास सुषमा ने बहू की ख़ुशी के लिए पुनर्विवाह का फैसला लिया। दूल्हे डॉ. सुमित सूर्यवंशी भी विधुर हैं। यह शादी समाज के लिए एक मिसाल है।

निधि के पहले पति का कोरोना से हुआ था निधन

परासिया की निधि राय की जिंदगी में कोरोना ने दुःखों का पहाड़ तोड़ दिया था। 2020 में पहले ससुर प्रकाश राय और फिर पति अतुल राय की कोरोना से मौत हो गई। चार साल तक निधि ने अपनी सास सुषमा राय की सेवा की। सास ने बहू का दर्द देखा और उसे नई ज़िंदगी देने की ठानी। बड़े बेटे अमित राय और परिवार ने भी इस फैसले का समर्थन किया।