बिहार के मुजफ्फरपुर से एक सनसनीखेज खबर निकलकर आयी है। यहां पत्नी का जन्मदिन भूलना पति को काफी भारी पड़ा। नाराज पत्नी ने क्रिकेट बैट से हमला कर पति को घायल कर दिया। इस हमले में पति का सिर फूट गया, साथ ही उसकी उंगली भी टूट गई। घायल को तुरंत इलाज के लिए SKMCH में भर्ती कराया गया। घटना अहियारपुर थाना की बताई जा रही है।
जन्मदिन भूलना पत्नी को नहीं आया रास
इस मामले के बारे में बताया गया कि आरोपी पत्नी के मायके से जन्मदिन की बधाई दी। लेकिन इसके बाद भी पति द्वारा उसका जन्मदिन भूल जाना पत्नी को रास नहीं आया। जबकि 2 पहले ही पति ने अपनी बहन को जन्मदिन की बधाई दी थी। इसके साथ ही उसने बहन के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर स्टोरी भी डाली थी। लेकिन वह पत्नी का जन्मदिन पूरी तरह से भूल गया। इसी बात से पत्नी का गुस्सा फूट गया।
क्रिकेट बैट से किया हमला
हालांकि, पहले तो इस बात को लेकर दंपति में जमकर बहस हुई। लेकिन पति का जन्मदिन पर ‘Happy Birthday’ नहीं बोलने से नाराज पत्नी गुस्से में आगबबूला हो गई। इसके बाद उसने पास में रखे क्रिकेट बैट को उठाया और पति के सिर पर मार दिया। इस वार से पति का सिर फट गया। इसी दौरान बचाव करते वक्त उसकी एक उंगली भी टूट गई। फिर जख्मी पति को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। यहां उसका इलाज चल रहा है।
पति ने टालनी चाही बात
बताया जा रहा है कि पति ने इस पूरे मामले को पारिवारिक बताकर टालने की कोशिश की। इस मामले पर कुछ भी बताने से वह इनकार करता रहा। वहीं, पति-पत्नी के बीच जन्मदिन को लेकर हुए इस विवाद ने सभी को चौंका दिया।