एक रात में 4 चोरी की घटना को अंजाम देने के 24 घंटे में पुलिस ने सामानों के साथ 2 चोर को किया गिरफ्तार।

Jamshedpur: जमशेदपुर पुलिस को फिर एक बार सफलता मिली है। जिसने एक ही दिन 5 चोरी की घटना घटित होने के 24 घंटे के अंदर दो चोरों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है। इसे लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने जानकारी दी कि 10- 11 जनवरी के मध्य रात्रि मानगो जवाहर मगर रोड नंबर 14 के रहने वाले मोहम्मद जाहिर के घर के अलावें अन्य तीन घरों में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिसकी प्राथमिकी दर्ज के आधार पर वरीय अधिकारियों के दिशा निर्देश पर एक टीम गठित कर अनुसंधान आरंभ की।

इसी बीच पुलिस तकनीकी सूचना के आधार पर शाहरुख खान उर्फ एलियन को गिरफ्तार किया। जिसके निशानदेही के आधार पर एक और अभियुक्त मोहम्मद सैफ अली को भी गिरफ्तार किया गया। दोनों के पास से चोरी के सभी सामान, जिसमें 5 मोबाइल,4 चांदी के पायल,3 चांदी के चेन और नगद 35 सौ रुपए बरामद किए गए। सिटी SP ने यह भी बताया कि ये दोनों 22 दिसंबर को हुए चोरी की घटना में भी शामिल थे,शाहरुख पूर्व में भी चोरी के मामले ने जेल जा चुका है।फिलहाल पुलिस दोनों को आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।