मोतिहारी: बिहार में पुलिस वर्दी पहन कर गानों पर रिल्स बनाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बिहार पुलिस मुख्यालय ने सख्त आदेश जारी किया है कि वर्दी पहनकर कोई भी वीडियो या रिल्स कोई पुलिसकर्मी या पुलिस पदाधिकारी बनाते हैं तो उन पर कठोरता से से कार्रवाई होगी. लेकिन पुलिस मुख्यालय के आदेशों की धज्जिया उड़ाते हुए मोतिहारी के एक महिला दारोगा का वर्दी में रिल्स बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.
महिला दारोगा ड्यूटी से ज्यादा रील्स बनाने के लिए मशहूर हैं
ये महिला पुलिसकर्मी अपने काम की वजह से नहीं बल्कि ड्यूटी के दौरान रील्स बनाने के कारण जिले भर में सुर्खियों में हैं. महिला दारोगा ड्यूटी से ज्यादा रील्स बनाने के लिए मशहूर हैं. चाहे ऑन ड्यूटी वो काम के लिए गई हो या फिर बैंक के इंस्पेक्शन में. दारोगा मैडम को रील्स बनाना बेहद ही पसंद है. हद तो ये है कि ये महिला दारोगा की वर्दी में वो भी सरकारी गाड़ी में बिना रोक टोक के रील्स बनाने में ब्यस्त रहती हैं.
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार ये महिला दारोगा पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर में तैनात हैं. मैडम को रील्स बनाने का इतना शौक है कि आए दिन वो पुलिस यूनिफॉर्म में कई सारे रील्स बनाती हैं और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट भी करती हैं. इन सब के बीच बड़ा सवाल ये है कि आखिर इस तरह से पुलिस क्या क्राइम को कंट्रोल करेगी.
सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मियों के व्यवहार को लेकर एक नई बहस छेड़ दी है
आपको बताये कि इस वायरल वीडियो ने पुलिस विभाग के अनुशासन और सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मियों के व्यवहार को लेकर एक नई बहस छेड़ दी है. अधिकारियों का मानना है कि वर्दी में इस तरह के वीडियो पुलिस की छवि को धूमिल कर सकते हैं. इससे जनता में गलत संदेश जाता है.
मामले पर पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा
मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने कहा कि ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का प्रयोग करना या वर्दी में रिल्स बनाना पूर्णत वर्जित है और इस पर पुलिस मुख्यालय के द्वारा सख्त निर्देश जारी किया गया है ऐसा करने पर पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की जाती है मामला संज्ञान में है. तत्काल महिला दारोगा को निलंबित कर दिया है. वाइरल वीडियो की जांच की जा रही है.