झारखंड के जमशेदपुर में आप पहली बार उठा सकेंगे स्काइ ड्राइविंग का आनंद, 16 से 23 फरवरी तक स्काइ ड्राइविंग फेस्ट का होगा आयोजन

Jamshedpur: यदि आप स्काई ड्राइविंग के शौकीन हैं और जमशेदपुर में इसका लुफ्त उठाना चाहते हैं तो तैयार हो जाइए. इसके लिए अब आपको कहीं हिल स्टेशन या अन्य जगह जाने की जरूरत नहीं है. जी हां, बिल्कुल सही सुना आपने. अब आपके शहर जमशेदपुर में 16 से 23 फरवरी तक स्काई ड्राइविंग फेस्टिवल का आयोजन होने जा रहा है, जहां आप हवाई जहाज से दस हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगा सकते हैं. आपको बता दें कि झारखंड में पहली बार, स्काई हाई इंडिया और झारखंड पर्यटन विभाग द्वारा जमशेदपुर में 16 से 23 फरवरी तक स्काई डाइविंग एडवेंचर होने जा रहा है, जहां से कूद कर हवा में गुलाटी मार सकते हैं.

यह ड्राइविंग एडवेंचर जमशेदपुर एयरपोर्ट से शुरू होगी और दस हजार फीट की ऊंचाई से कूदने का मौका मिलेगा. इसका अनुभव लेने के लिए न्यूनतम आयु 16 साल है. अगर आप भी इस स्काई ड्राइविंग का मजा लेना चाहते हैं, तो आप Bbookmyshow या Http://Www.Skyhighindia.Com/Ja mshedpur की वेबसाइट पर जाकर अपनी बुकिंग कर सकते हैं. इसके लिए आपको 28000 रुपए प्लस जीएसटी अलग से देने होंगे.