क्या आपने कभी सुना है कि किसी ने अपनी गाय का जन्मदिन ऐसे मनाया हो, जैसे घर में कोई शादी-ब्याह हो? जी हां, नासिक के एक शख्स ने अपनी गाय का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया है. करीब 4 हजार लोगों ने इस अनोखे जन्मदिन समारोह में हिस्सा लिया. सिन्नर तालुका के शिंदे पडसे गांव के रामेश्वर सदगीर ने हर साल की तरह इस बार भी गाय का जन्मदिन मनाया और इसकी चर्चा हर जगह हो रही है. सोशल मीडिया पर भी इस वीडियो को खूब देखा जा रहा है.
कोरोना के समय गोमूत्र का लाभ
देश में कोरोना आया तो मुझे भी कोरोना हो गया था. हर जगह ऑक्सीजन की कमी थी, लेकिन, आज मैं गीता की वजह से जिंदा हूं. मैं रोज गोमूत्र पीता था. इससे गाय ने मुझे जीवनदान दिया. हिंदू धर्म में गाय का महत्व है. शास्त्र में भी गाय को महत्वपूर्ण माना गया है. इसलिए गोमूत्र पीने से मैं कोरोना जैसी बीमारी से ठीक हो गया. यह सब गीता की वजह से संभव हुआ. इसलिए मैं उसका बड़ा जन्मदिन मना रहा हूं