लाखों के धोखाधड़ी मामले में पिता और पुत्र गिरफ्तार

Jamshedpur: धोखाधड़ी के मामले में मंगलवार को कटिहार पुलिस ने मानगो आस्था स्पेस टाउन में रहने वाले कन्हैयालाल सिंह को व सीतारामडेरा थाना की पुलिस ने उनके बेटे राहुल सिंह को गिरफ्तार किया. दोनों को उलीडीह थाना ले जाया गया. जहां से कटिहार पुलिस कन्हैयालाल सिंह को साथ ले गयी, जबकि बेटा राहुल सिंह को सीतारामडेरा थाना पुलिस ले गयी. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार कन्हैयालाल सिंह, उनकी पत्नी श्यामा देवी, बेटा राहुल सिंह और बेटी सोनम सिंह के खिलाफ कटिहार में धोखाधड़ी के कई केस दर्ज हैं. उलीडीह थाना में भी केस दर्ज हैं.

 

कन्हैयालाल सिंह, उनकी पत्नी श्यामा देवी, बेटा राहुल सिंह और बेटी सोनम सिंह के खिलाफ कटिहार में धोखाधड़ी के कई केस दर्ज हैं.

 

राहुल सिंह पर सीतारामडेरा थाना में धोखाधड़ी का केस दर्ज है. लोगों को झांसा देकर उसके कागजात के आधार पर राहुल सिंह बैंक से लोन ले लेता है. इसके अलावा कुछ लोगों का कार किराया पर लेने के बाद उसे बेच दिया है. पिता पुत्र दोनों के खिलाफ कोर्ट से वारंट निर्गत था.