धनबाद के हीरापुर के मास्टरपाड़ा स्थित एक घर के अलग-अलग हिस्से में पिछले 5 दिनों से आगजनी की घटनाओं से परेशान मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव अंशुमान चौधरी ने परिवार समेत सोमवार को अपना घर छोड़ दिया. एक रिश्तेदार के यहां शिफ्ट हो गये. घर का सारा सामान पैक करके ससुराल भेज दिया. ससुराल पश्चिम बंगाल के पानागढ़ में है. हालांकि, सोमवार सुबह भी आग लगने की घटना हुई.
इधर, प्रभावित परिवार की शिकायत पर उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश के बाद अग्निशमन विभाग ने मामले की जांच की. अग्निशमन अधिकारी लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि घर के लोगों ने डीसी से शिकायत की थी. रविवार की रात जांच की गयी, लेकिन कोई कारण नजर नहीं आया. अगल-बगल किसी प्रकार का शॉर्ट सर्किट नहीं था. न ही ज्वलनशील गैस महसूस की गयी. अग्निशमन अधिकारी ने जांच के लिए आपदा प्रबंधन विभाग को पत्र लिखा है.