मालदा में भारत-बांग्लादेश की सीमा पर बांग्लादेशी नागरिकों से झड़प, बीएसएफ ने दागे आंसू गैस के गोले !
पश्चिम बंगाल के मालदा जिले से सटे बांग्लादेश की सुखदेवपुर सीमा पर शनिवार को उस समय तनाव पैदा हो गया, जब कुछ लोग बांग्लादेश की सीमा पार कर भारत की ओर घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे. सुखदेवपुर के निवासियों ने बांग्लादेशी नागरिकों का पीछा किया. तभी दूसरी तरफ से पत्थर फेंके जाने लगे. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बीएसएफ ने आंसू गैस के गोले दागे. बांग्लादेशी नागरिक पीछा किये जाने के बाद भाग गये.