Jamshedpur: टाटा स्टील,जमशेदपुर वर्क्स को अनुकरण करते हुए, अपने सोसाइटी कर्मचारियों केलिए फैमिली बेनिफिट सुविधा लागू किया गया। जिसके तहत किसी भी कर्मचारी के दुर्घटना के बाद पीड़ित परिवार का सुविधा के लिए यह स्कीम के तहत उनके परिवार को नौकरी देने के साथ फाइनेंशियल सपोर्ट का सुविधा दिया गया है।
सोसाइटी का प्रबंध समिति ने 104 स्थापना दिवस के उपरांत कर्मचारियों को उपहार स्वरूप कल्याणकारी स्कीम देने का काम किया।
प्रबंधन समिति से चेयरमैन सुब्रत सिन्हा,वाइस चेयरमैन अश्विनी मथान,विनोद ठाकुर, सोनम राजपूत, त्रिलोचन परीदा, शोभ रानी हसदा, अमरजीत सिंह,शशिभूषण पिंगुआ,विद्या भूषण झा,मधु शर्मा,फाल्गुनी चटर्जी, नीतू सिंह,अनंत ठाकुर, पुष्पा रानी महतो,रीना कुमारी एवं सोसाइटी कर्मचारी में सचिव कमलेश यादव, शुभजीत गुहा, अरविन्द सिंह,मधु सिंह।