बांग्लादेश भी छटपटा रहा है, उसका भी पानी बंद करने समय आ गया है

गोड्डा के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने शनिवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बांग्लादेश पर निशाना साधा। निशिकांत ने अपने ‘एक्स’ पर लिखा- ‘बांग्लादेश भी बड़ा छटपट कर रहा है। उसको भी गंगा नदी का पानी बंद करने का समय आ गया है। पानी पीकर जीएगा हमसे, गाएगा पाकिसतान से।’

 

बीजेपी सांसद ने एक अंग्रेजी वेबसाइट की रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा- ‘गंगाजल इन पापियों को?’ निशिकांत की ओर से जिस रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया गया, उसके अनुसार बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के एक सलाहकार ने हाल ही में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा’ के ऑपरेटिव इजहार से कथित तौर पर मुलाकात की। इस घटनाक्रम से भारत के खिलाफ उग्रवाद को बढ़ावा देने में ढाका की वर्तमान सरकार की संलिप्तता का संदेह पैदा होता है।

 

भारत और बांग्लादेश के बीच गंगा नदी के जल संसाधनों के उचित आवंटन और विकास को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। जिसके बाद 12 दिसंबर 1996 को नई दिल्ली में भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा और बांग्लादेश की तत्कालीन पीएम शेख हसीना ने व्यापक द्विपक्षीय गंगा जल संधि पर हस्ताक्षर किए थे। इस संधि ने 30 साल की जल बंटवारे की व्यवस्था स्थापित की। गंगा जल संधि 2026 में समाप्त हो रही है। इस बीच अब गंगा जल संधि को भी रद्द करने की मांग जोर पकड़ने लगी है।