झारखंड के JAC बोर्ड के नए चेयरमैन को लेकर बड़ा अपडेट, इस तरीख को करेंगे ज्वाइन

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के अध्यक्ष डॉ अनिल महतो और उपाध्यक्ष डॉ विनोद सिंह का कार्यकाल 18 जनवरी 2025 को समाप्त हो गया है. नए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति की प्रक्रिया स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा शुरू की जा चुकी है और प्रस्ताव झारखंड के शिक्षा मंत्री को भेजा गया है. विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जैक को नया चेयरमैन पांच फरवरी को मिल सकता है. चार फरवरी की रात को इससे संबंधित अधिसूचना सार्वजनिक होगी, जबकि पांच फरवरी को दोनों पदों पर नियुक्त किए गए पदाधिकारी पदभार ग्रहण करेंगे. नियुक्ति प्रक्रिया में देर होने का असर मैट्रिक और इंटर की परीक्षा पर न पड़े, इसके लिए तैयारी की गयी है कि जिस दिन चयनित पदाधिकारी योगदान देंगे उसी दिन मैट्रिक और इंटरमीडिएट के एडमिट कार्ड पर हस्ताक्षर करने का कार्य भी शुरू होगा, ताकि किसी भी हाल में छह जनवरी की शाम तक एडमिट कार्ड को ऑनलाइन अपलोड कर दिया जाए, ताकि पूर्व से तय समय (11 फरवरी) से ही मैट्रिक और इंटर की परीक्षा शुरू हो सके.

 

तय समय पर परीक्षा होने पर संशय की स्थिति

 

झारखंड में हर हाल में 11 फरवरी से ही परीक्षा शुरू करवाने की तैयारी की जा रही है. हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि अगर छह फरवरी को एडमिट कार्ड अपलोड भी कर दिया जाता है तो उसके बाद भी उसे परीक्षार्थियों तक 10 फरवरी तक पहुंचाना और अगर एडमिट कार्ड में किसी प्रकार की त्रुटि हुई तो उसे ठीक कराने के लिए भी कुछ अतिरिक्त दिन चाहिए. इसलिए तय समय पर परीक्षा होने पर संशय है.

 

मैट्रिक के लिए 25 जनवरी तो इंटर का 28 जनवरी से बंटना था एडमिट कार्ड

 

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा पूर्व में मैट्रिक (10वीं) की परीक्षा का एडमिट कार्ड 25 जनवरी 2025 से जबकि इंटरमीडिएट (12वीं) परीक्षा का एडमिट कार्ड 28 जनवरी 2025 से जारी किया जाना तय किया गया था. छह फरवरी को अगर एडमिट कार्ड जारी हो जाता है, तो संबंधित स्कूलों के प्रिंसिपल जैक की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे.