पासपोर्ट इंक्वारी को लेकर एक बड़ी खबर, जिले के थानादारों द्वारा अगर पांच दिन में पासपोर्ट का सत्यापन नहीं हुआ तो जांच करने वाले पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ होगी कार्रवाई

अब जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम जिले के थानादारों द्वारा अगर पांच दिन में पासपोर्ट का सत्यापन नहीं किया जाता है तो जांच करने वाले पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होगी

 

जी हाँ यह फैसला जनहित को देखते हुए ज़िला के एसएसपी कौशल किशोर द्वारा लिया गया है।इसमें हर थाना के पुलिस पदाधिकारियों को कहा गया कि जिनके जिम्मे पासपोर्ट का आवेदन आता है, उस आवेदन को वे तत्काल

जांच प्रक्रिया में लें। उसमें जो भी जरूरत हो, उसे पूरी करें और अनावश्यक रूप से आवेदनकर्ता को परेशान न करें। यदि किसी के बारे में शिकायत मिलती है कि आवेदनकर्ता को किसी न किसी तरीके से परेशान किया जा रहा है तो उस थाना के प्रभारी से भी जवाब’ तलब किया जाएगा। जमशेदपुर एसएसपी कार्यालय में विदेश शाखा का एक विभाग है। उस विभाग से हर थाने को आवेदन भेजा जाता है, जहां से जांच कर उसे विदेश शाखा में लौटा दिया जाता है।

प्रारंभिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदक के पते के आधार पर आवेदन को संबंधित पुलिस क्षेत्राधिकार में भेज दिया जाता है। स्थानीय पुलिस अधिकारी आवेदन में दिए गए विवरण को सत्यापित करने के लिए पृष्ठभूमि की जांच करते हैं। इसमें यह देखा जाता है कि जो पता आवेदक ने दिया है, उसपर वह रहता है या नहीं। इसके साथ ही आवेदन में उसकी तस्वीर का मिलान कराया जाता है और साथ ही उससे संबंधित आवश्यक विवरण लिया जाता है। यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होती है।