आरआईटी थाना क्षेत्र स्थित ड्रीम सिटी फ्लैट के दूसरे तल्ले से गिरकर एनआईटी जमशेदपुर के कंप्यूटर साइंस के छात्र दिव्यांशु गांधी (20) की मौत हो गई। घटना शुक्रवार शाम 6 बजे की बताई जा रही है। दिव्यांशु मूल रूप से रांची के जगन्नाथपुर के हवाई नगर का रहने वाला था। मृतक के पिता ब्रिज किशोर प्रसाद रेलवे में लोको पायलट के पद पर कार्यरत है। घटना के वक्त वह जमशेदपुर में ही मौजूद थे।

ब्रिज किशोर ने बताया कि बेटे की तबियत ठीक नहीं चल रही थी जिस कारण पहले सेमेस्टर के तीन विषय की परीक्षा छूट चुकी थीं। शुक्रवार को भी फिजिक्स की परीक्षा छूट गई जिससे वह तनाव में था। शाम 6 बजे वह अचानक फ्लैट से गिर गया। उसे तत्काल टीएमएच लेकर पहुंचे जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया।