रामनवमी दशमी के झंडा विसर्जन जुलूस के दौरान सुरक्षा को देखते हुए जमशेदपुर समेत कोल्हान के सातों विद्युत प्रमंडलों (जमशेदपुर, मानगो, घाटशिला, आदित्यपुर, सरायकेला, चक्रधरपुर, चाईबासा) में आज दोपहर 3 बजे से रात 11 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
जुगसलाई क्षेत्र में यह कटौती रात 12 बजे तक यानी कुल 10 घंटे की होगी। केवल उन्हीं इलाकों में बिजली काटी जाएगी, जहां से झंडा जुलूस गुजरेगा। अंडरग्राउंड बिजली आपूर्ति वाले और जुलूस रहित क्षेत्रों में बिजली बंद नहीं होगी।
यदि किसी इलाके में दो झंडा जुलूसों के बीच लंबा अंतराल है, तो बीच में अस्थायी रूप से बिजली बहाल की जा सकती है बिजली काटने और चालू करने का फैसला तैनात दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की संयुक्त रिपोर्ट पर ही लिया जाएगा।
बिजली की किसी भी समस्या के लिए कंट्रोल रूम के ये नंबर जारी किए गए हैं:
जमशेदपुर: 9431135915
मानगो: 9431135905
आदित्यपुर: 9431135916
घाटशिला: 9431135917
चाईबासा: 9431135918
चक्रधरपुर: 9431135919
सरायकेला: 9431135920
बिजली जीएम अजित कुमार ने सभी अभियंताओं को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया है।