जमशेदपुर पुलिस का नया पायलट प्रोजेक्ट — PCR वैन में लगेंगे 20 वायरलेस PTZ कैमरे, रियल-टाइम में किसी भी संदिग्ध गतिविधि की होगी पहचान

जमशेदपुर पुलिस ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए एक नया पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है। इस योजना के तहत, पुलिस की PCR वैन में कुल 20 वायरलेस PTZ (Pan-Tilt-Zoom) कैमरे लगाए जाएंगे। इन कैमरों की मदद से अब शहर में गश्त के दौरान हर गतिविधि पर नज़र रखी जा सकेगी।

पुलिस कंट्रोल रूम (CCR) से इन कैमरों की लाइव फीड की निगरानी की जाएगी। यह तकनीक पुलिस को रियल-टाइम में किसी भी संदिग्ध गतिविधि की पहचान करने और तुरंत कार्रवाई करने में मदद करेगी।