एक गुरुजी मामूली बात पर बेहरम हो गए और छात्रों की जमकर पिटाई कर दी. गुरुजी की पिटाई में कई छात्रों को अंदरूनी चोट आयी है. जब इसकी जानकारी परिजनों को मिली तो सभी भागे- भागे स्कूल पहुंचे और खूब हल्ला हंगामा किया.
आपको बताते चलें कि यह पूरी घटना गढ़वा जिले के मझिआंव प्रखंड के पुरहे उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शनिवार की सुबह करीब 11 बजे की है. बताया जाता है कि स्कूल के कुछ बच्चे पुस्तकालय में घूमने आए थे. आरोप है कि इन बच्चों ने पुस्तकालय का कुछ सामान चुरा लिया. इसके बाद हेडमास्टर आगबबूला हो गए और करीब आधा दर्जन बच्चों की जमकर पिटाई कर दी. इस पिटाई में कई बच्चों को अंदरुनी चोट आयी है. फिलहाल इसकी जांच की जा रही है.