IIT Baba के साथ मीडिया हाउस में मारपीट, लगाए मारपीट और कई गंभीर आरोप

महाकुंभ के दौरान चर्चा में आये आईआईटी बाबा ने नोएडा स्थित एक न्यूज चैनल के डिबेट प्रोग्राम में कथित तौर पर मारपीट का आरोप लगाया है। सोशल मीडिया पर बाबा के साथ अभद्रता का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। आईआईटी बाबा और साधु-संत के बीच तीखी नोंकझोंक और हाथापाई का एक वीडियो सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल है। आईआईटी बाबा ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार को एक टीवी चैनल के डिबेट प्रोग्राम में उनके साथ कथित तौर पर मारपीट हुई। नोएडा के सेक्टर 126 थाने में आईआईटीएन बाबा ने इसको लेकर एक शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि पुलिस ने दावा किया है कि मारपीट की बात सामने नहीं आई है। सभी तथ्यों की छानबीन की जा रही है।

Trulli

अभय सिंह उर्फ आईआईटी बाबा ने अपनी शिकायत में बताया है कि एक टीवी चैनल पर इंटरव्यू के लिए उन्हे बुलाया गया था। इस दौरान उनके साथ अभद्रता की गई। कुछ अज्ञात लोगों ने उनके साथ मारपीट तक की। उन्होंने अपने आप को किसी तरह से वहां से सुरक्षित निकाला। घटना के बाद IIT बाबा ने नोएडा पुलिस से इसकी शिकायत करते हुए कहा कुछ भगवा वस्त्रधारी लोग लोग न्यूज रूम में आए और कथित तौर पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया और उन्हें लाठियों से पीटा गया। न्यूज चैनल के दफ्तर से निकलने के बाद मारपीट के विरोध में IIT बाबा सेक्टर 126 में पुलिस चौकी के बाहर बैठ गए। हालांकि, बाद में पुलिस के समझाने पर उन्होंने धरना वापस ले लिया। सेक्टर 126 पुलिस थाने के SHO भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि वह मान गए थे और उन्होंने आगे शिकायत दर्ज नहीं करवाई।