Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची में बीते 24 घंटे में मौसम काफी गर्म रहा. दोपहर में कर्कश धूप के कारण लोग घर से बाहर निकलने से कतराते रहे. यही हाल प्रदेश के अन्य जिलों का भी रहा. रविवार के मौसम की बात करें तो आज भी हीटवेव को लेकर पांच जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. यानी, गर्मी से फिलहाल लोगों को सचेत रहने की जरूरत है.
रांची मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में एक एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना है. उस वजह से मौसम में सिंकिंग एफेक्ट देखा जा रहा है. फिलहाल गर्मी से कोई राहत नहीं मिलने वाली है. अधिकतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. आज भी 5 जिलों में येलो अलर्ट है. इन जिलों में खासकर दोपहर में घर से बाहर निकालने से परहेज करना चाहिए.
इन शहरों में दोपहर में न निकलें लोग!
झारखंड के कुछ जिले जैसे सरायकेला खरसावां, पश्चिमी व पूर्वी सिंहभूम, धनबाद व बोकारो में हीटवेव को लेकर येलो अलर्ट है. इन जिलों के लोग खासतौर पर दोपहर के 12 से लेकर 3:00 बजे तक घर से बाहर न निकलें. निकलें भी तो खुद को एकदम ढककर और हाइड्रेट होकर ही निकलें. सीधे तौर पर सूरज के संपर्क में आने से बचें.
आज 42 डिग्री जा सकता है तापमान
वहीं, आज के अधिकतम तापमान की बात करें तो पश्चिमी व पूर्वी सिंहभूम का तापमान 42 डिग्री की संभावना है, जो पूरे राज्य में सबसे अधिक होगा. ऐसे में मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की कि इन जिलों में खासतौर पर कोशिश करें दोपहर के 12 से लेकर 3:00 बजे तक घर से बाहर न निकलें.