JAC इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी, साइंस में 79.26 और कॉमर्स में 91.02 प्रतिशित छात्र सफल

JAC ने आज इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। शनिवार को जैक परिसर में शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने इंटरमीडिएट विज्ञान और कॉमर्स का रिजल्ट जारी किया। बता दें कि इंटरमीडिएट 2025 विज्ञान में 99 हजार 131 छात्रों ने परीक्षा दिया था। वहीं कॉमर्स में 22 हजार 175 छात्रों ने परीक्षा दिया था। इस बाद कॉमर्स में 91.02 प्रतिशित छात्र सफल हुई है।

Trulli

कॉमर्स में लातेहार जिला ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं साइंस में 79.26 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं। साइंस में भी लातेहार जिला का अच्छा प्रदर्शन है। इस साल का साइंस का रिजल्ट पिछले साल से 7 फीसदी बेहतर है। दोनों स्ट्रीम में इस बार लड़कियों ने बाजी मारी है। वहीं जैक के चेयरमैन डॉ नटवा हांसदा ने बताया कि जल्द ही आर्ट्स का भी रिजल्ट जारी किया जाएगा।

आप इन साइट पर चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट

https://jacresults.com

https://results.digilocker.gov.in