JAMSHEDPUR : शादी के16 दिनों बाद दुल्हन का फंदे से लटका मिला शव, मायके वाले ने लगया हत्या का आरोप, देखें विडियो

जमशेदपुर : जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र के कागलनगर में एक नवविवाहिता ने आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान रिता कुमारी महतो (23) के रूप में हुई है. रिता की शादी 29 अप्रैल 2025 को सोनारी के कागलनगर निवासी चंदन महतो के साथ हुई थी. वह गम्हरिया थाना क्षेत्र के चित्रगुप्त नगर का रहने वाला हैं. इस मामले में ससुराल और मायके के लोगों ने अलग-अलग मामले को लेकर अपना पक्ष रखा है. मायके पक्ष के वैधनाथ महतो ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि ससुराल वालों ने निए बाइक की डिमांड की थी, जिसे पूरा नहीं किया गया तो उसकी हत्या कर फांसी पर लटाया गया.

Trulli

रिता के पति चंदन महतो का आरोप रिता अक्सर छुपाती थी बात

वहीं रिता के पति चंदन महतो का कहना है कि रिता अक्सर ही बात छुपाती थी. गुरुवार को उन्होंने रिता के फोन में पूर्व की फोटो उसके बॉस के साथ देखी, तो गुस्सा हो गये कि वह हर बात उनसे छुपाती है. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ. वे बिना किसी को कुछ बताये ड्यूटी चले गये, जिसके बाद रिता ने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उनकी मां ने उन्हें फ़ोन पर सूचना दी की रिता ने आत्महत्या कर ली है. वहीं चंदन का कहना है कि बाइक की डिमांड का आरोप गलत है. शादी के वक्त उनके घर वालों ने पूछा था कि उन्हें कुछ चाहिए तो उन्होंने कहा था कि उनकी बाइक पुरानी हो चुकी है, इसलिए उन्हें एक बाइक दे दिया जाये.

मृतका के भाई ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए सोनारी थाना में सास, ससुर और पति के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. घटना गुरुवार की है. घटना के बाद रिता को टीएमएच अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा.