Jamshedpur: कपाली में पत्थर से कूचकर युवक की हत्या, देखें Video

जमशेदपुर से सटे कपाली ओपी क्षेत्र के डेमडूबी में मंगलवार दोपहर एक शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान अंसार नगर निवासी मोहम्मद हुसैन के रूप में की गई। हुसैन की हत्या पत्थर से कूचकर की गई है। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। इधर, सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। घटना स्थल के पास शराब को बोतल भी बरामद की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि हुसैन पेरिस पुट्टी का काम करता था। वह आज ही काम के लिए हैदराबाद जाने वाला था। सुबह उसे किसी दोस्त ने फोन किया जिसके बाद वह बाइक लेकर घर से निकल गया। परिजनों ने बताया कि तीन दिनों पूर्व अफाक नामक युवक से उसका विवाद हुआ था जिसके बाद अफाक ने फायरिंग कर दी थी। हुसैन ने डर से थाने में शिकायत नहीं की थी। संभवतः अफाक ने ही उसकी हत्या की है।