Jamshedpur Crime : टेल्को गुरुद्वारा मैदान में पार्टी में हवाई फायरिंग, गुरमीत सिंह तोते पर FIR, देखें- Video

जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र में गुरुद्वारा मैदान में एक कार्यक्रम के दौरान हवाई फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया है. वीडियो वायरल होने के बाद टेल्को थाना के एसआई शशिकांत कुमार ने खुद मामले की जांच की और टेल्को गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बलविंदर सिंह से पूछताछ की.

पूछताछ के आधार पर वायरल वीडियो को सही पाते हुए शशिकांत कुमार के बयान पर टेल्को थाना में टाटा मोटर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष गुरमीत उर्फ तोते पाजी और आयोजक साकेत भट्टाचार्य समेत एक अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. प्राथमिकी में बताया गया है कि उक्त वीडियो टेल्को गुरुद्वारा मैदान की है. जहां टाटा मोटर्स के पूर्व कर्मी तोते पाजी के सेवानिवृत होने पर 30 मार्च को पार्टी की जा रही थी.

इसी पार्टी में हवाई फायरिंग की गई थी. 19 सकेंड के इस वायरल वीडियो में गुरमीत सिंह, अमरीक सिंह, टिनप्लेट कर्मी, समेत अन्य लोग नाचते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच हवाई फायरिंग की गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर वीडियो में फायरिंग करने वाला व्यक्ति कौन है और जिस हथियार से फायरिंग की गई है वह लाइसेंसी है या गैर लाइसेंसी. इस फायरिंग में किसी की जान पर आफत भी आ सकती थी.

मामले को लेकर सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद जांच के आदेश दिए गए थे. जांच में वीडियो सही पाया गया जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज की गई है. बहरहाल, इस दर्ज मामले में अभियुक्त अध्यक्ष का नाम गुरविंदर सिंह तोते लिखा हुआ है. गुरमीत सिंह सीजीपीसी के चेयरमैन हैं. टेल्को गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान भी रह चुके हैं. टाटा मोटर्स से सेवनिवृति के बाद उनकी आगामी सिख राजनीति की बड़ी पारी शुरू होने वाली थी. उससे पहले यह मामला सामने आ गया. मालूम हो कि इससे पूर्व सीजीपीसी के प्रधान रहते हुए गुरमुख सिंह मुखे पर भी एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल हुआ था. गुरमीत सिंह दूसरे सिख नेता हैं जिनका वीडियो वायरल हुआ है.