जमशेदपुर से सटे सरायकेला-खरसावां जिले कपाली ओपी अंतर्गत अलकबीर पॉलीटेक्निक के पास KGN दवा दुकान के मालिक के ऊपर बाइक से आए बदमाशों ने फायरिंग की। बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया और कपाली टीओपी चौक की ओर फरार हो गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस को मौके से दो जिंदा गोली और एक खोखा बरामद हुआ है। जानकारी के अनुसार चार से पांच युवक दवा दुकान में पहुंचे और 50 हजार रंगदारी मांगने लगे।
दुकानदार साहिल के द्वारा रंगदारी देने से मना करने पर बाइक सवार चार बदमाशों ने दुकान के अंदर घुस कर साहिल और उसके पिता के ऊपर फायरिंग किया किसी तरह साहिल और उसकें पिता वहां से जान बचाकर भागे।
उसी का मौका देख बदमाश गल्ले में रखें करीब 40 हजार रुपए नगद लेकर फरार हो गए। हालांकि इक घटना में किसी को गोली नहीं लगी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।