Jamshedpur: उलीडीह में रंगदारी के लिए दूबे ने की फायरिंग

उलीडीह में लोहा कारोबारी उमेश चन्द्र जयसवाल से रोड नम्बर 4 निवासी रुपेश दूबे व तीन साथियो ने रंगदारी की मांग की ना देने पर फायरिंग की है. घटना के बाद सभी भागने में सफल रहे. पुलिस मौके पर पहुंची व खोखा बरामद किया है.

Trulli

 

यह घटना 8 अप्रैल शाम की है. मिली जानकारी के अनुसार, जयसवाल रोड नम्बर 4 उलीडीह में अराध्या इन्टरप्राईजेज के नाम से लोहा का कारोबार करते है. जिनसे लाख रुपये रंगदारी की मांग की गयी थी. सभी बदमाश मोटरसाईकिल से पहुंचे थे. जांच में यह बात समाने आयी है कि रंगदार रुपेश पहले दूकान पर जयसवाल के पास काम करता था. तीन साल पहले काम छोड़ दिया है. पुलिस गिरफ्तारी के लिये छापामारी कर रही है.