केजीएन मेडिकल में हुए फायरिंग और लूटपाट मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

सरायकेला- खरसावां जिला के कपाली ओपी पुलिस ने बीते 5 अप्रैल को टीओपी चौक अल कबीर रोड के समीप केजीएन मेडिकल में हुए फायरिंग और लूटपाट मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधियों में सैयद मोहम्मद इमरान उर्फ इमरान, मोहम्मद शाहनवाज और दानिश कुरेशी उर्फ छोटू शामिल है।

पुलिस ने इनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक देसी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस और एक मोबाइल बरामद किया है. गुरुवार को एसडीपीओ अरविंद कुमार बिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी।