Jamshedpur:- मानगो चौक समेत कई जगहों पर अब नहीं होगी हेलमेट चेकिंग, डीएसपी के आए आदेश

Jamshedpur: जमशेदपुर में ट्रैफिक चेकिंग के दौरान लगातार हो रहे विवादों को देखते हुए ट्रैफिक डीएसपी नीरज ने सभी ट्रैफिक थाना के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने कहा कि अब सभी ट्रैफिक थाना के पुलिसकर्मी उन्हीं स्थानों पर चेकिंग करेंगे, जहां सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. चेकिंग की पूरी रिकॉर्डिंग सीसीटीवी में होनी चाहिए. इसके लिए ट्रैफिक थाना प्रभारी उचित स्थल का चयन करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि वह सीसीटीवी कैमरे की रेंज में हो. अगर किसी थाना क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं, तो वहां चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों को अनिवार्य रूप से बॉडी वार्न कैमरा पहनना होगा. बिना बॉडी वार्न कैमरा के जांच करने वाले पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

 

ट्रैफिक डीएसपी ने जानकारी दी कि अलग-अलग कारणों से शहर के पांच स्थानों से चेकिंग प्वाइंट हटा दिए गए हैं. इनमें मानगो ब्रिज के पास (ट्रैफिक थाना के पास), मानगो दुर्गा मंदिर के पास, जुगसलाई बाटा चौक, परसुडीह थाना के पास, साकची थाना के पास की स्थाने चिन्हित की गयी है. वहीं टेंपो चालकों के लिए नई गाइडलाइन जारी की जायेगी, जिसमें साकची गोलचक्कर के पास बेतरतीब तरीके से लगने वाले टेंपो को लेकर बुधवार को टेंपो एसोसिएशन के साथ बैठक होगी. बैठक में टेंपो की सही पार्किंग व्यवस्था, ड्रेस कोड और अन्य नियमों को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे. आदेश का उल्लंघन करने वाले टेंपो चालकों पर कड़ी कार्रवाई होगी. डीएसपी ट्रैफिक नीरज ने कहा कि इस नए निर्देश से ट्रैफिक चेकिंग के दौरान होने वाले अनावश्यक विवादों को रोका जा सकेगा और पारदर्शिता बनी रहेगी.