एमजीएम थाना अंतर्गत माचाडीह गांव में कैनाल में नहाने गए चार युवकों में दो युवकों की डूब कर मौत हो गई. मृतक की पहचान गौरव कुमार और अभिषेक सिंह के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार दोनों उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले थे और जमशेदपुर में बांस के खरीद बिक्री का काम करते थे. रविवार दोपहर चार युवक नहाने के लिए कैनाल गए थे दो युवक कैनाल के किनारे नहा रहें थे.

वहीँ अभिषेक और गौरव गहरा पानी में छलांग लगा दिया और डूबने लगा जिसके बाद दोनों का कुछ पता नहीं चला. जब एमजीएम थाना को घटना के बारे में जानकारी मिली तो स्थानीय गोताखोरों की मदद से दूसरे दिन यानि सोमवार को सुबह शव बरामद किया गया. जिसके बाद शव को एमजीएम अस्पताल पोस्टमोरटर्म के लिए लाया गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं.