Jamshedpur: पोटका थाना क्षेत्र के हाता चौक के निकट 6 मई को पेट्रोल पंप में दिन-दहाड़े 25 हजार रुपये की लूट की घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. घटना में शामिल अन्य दो आरोपी अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. घटना का खुलासा आज एसएसपी किशोर कौशल की ओर से पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में किया गया. उन्होंने बताया कि फरार आरोपियों के बारे में भी पता चल गया है. उनकी भी गिरफ्तार जल्द ही होगी. घटना का उद्भेदन के लिए ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग का खास तौर पर लगाया गया था.

कपाली का जला फिरोज गिरफ्तार
घटना में पुलिस ने कपाली डांगोडीह का रहने वाला जला फिरोज उर्फ फिरोज अंसारी को गिरफ्तार किया है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हथियार और जिंदा गोली भी बरामद किया है. उसने पुलिस को पूछताछ में बताया कि घटना में सारीक साह उर्फ घेघा और अफजल अंसारी भी शामिल था.
ओडिशा शराब दुकान में की थी 65 हजार की लूट
जिस अंदाज में हाता पेट्रोल पंप में लूट की घटना को आरोपियों ने अंजाम दिया थी ठीक उसी तरह की ओडिशा में भी एक शराब की दुकान से 65 लाख रुपये लूटी थी. तब आरोपी दुकान पर ही लूट की रकम को छोड़कर भाग गए थे.
चांडिल में 6 और ओडिशा में दर्ज है एक मामला
गिरफ्तार जला फिरोज के खिलाफ सिर्फ चांडिल थाने में ही छह मामले दर्ज हैं. इसी तरह से ओडिशा में एक और छत्तीसगढ़ में एक मामला दर्द है. सभी मामले आर्म्स एक्ट और लूट के हैं.
इनकी बनी थी छापेमारी टीम
छापेमारी टीम में मुसाबनी डीएसपी संदीप भगत, जादूगोड़ा इंसपेक्टर सुरेश प्रसाद, पोटका थाना प्रभारी मनोज मुर्मू, एसआई अजीत कुमार मुंडा, सहदेव सिंह, कुंदन कुमार वर्मा, आरक्षी अजय कालिंदी, मंगल कालिंदी शामिल थे.