बिहार के CM नीतीश कुमार ने गुरुवार को पटना में राष्ट्रगान रुकवा दिया। उन्होंने मंच से इशारों में कहा- पहले घूम के आते हैं फिर शुरू कीजिएगा। राष्ट्रगान शुरू हो गया था, लेकिन मंत्री विजय चौधरी ने राष्ट्रगान बंद करा दिया और फिर मुख्यमंत्री स्टेडियम के चारों तरफ घूमे।
थोड़ी देर बाद फिर से राष्ट्रगान शुरू हुआ। इस दौरान नीतीश कुमार हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन करते रहे। CM के प्रधान सचिव दीपक कुमार ने हाथ देकर उन्हें रोका। उन्हें सावधान मुद्रा में रहने का इशारा किया, लेकिन वह तब भी नहीं माने और पत्रकारों की तरफ देखकर प्रणाम करने लगे।
नीतीश कुमार पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में सेपक टाकरा वर्ल्ड कप 2025 के उद्घाटन में पहुंचे थे।