झारखंड: महानगरों की तर्ज पर अब झारखंड में भी निजी हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत होगी। खास बात यह है कि इसका संचालन भी राज्य के युवा और उत्साही उद्यमी करेंगे। इसका दायरा झारखंड समेत पड़ोसी बिहार होगा। इन दोनों राज्यों के किसी भी स्थान के लिए सीधे रांची से हेलीकॉप्टर बुक किया जा सकेगा।
हेलीकॉप्टर के लिए प्रति घंटे की दर भी न्यूनतम निर्धारित होगी, ताकि महानगरों की हेलीकॉप्टर सर्विस के मुकाबले राज्य के निजी क्षेत्र में उड्डयन व्यवसाय को विकसित किया जा सके। सेवा का संचालन अप्रैल माह से ही आरंभ हो जाएगा। आरंभिक तौर पर शादी समारोहों, पार्टियों के आयोजन समेत आपात सेवाओं के लिए हेलीकॉप्टर की तत्काल उपलब्धता हो पाएगी। इसके अलावा, एयर एंबुलेंस और विशेष आयोजनों के लिए भी हेलीकॉप्टर किराये पर लिया जा सकेगा।
इस सेवा की शुरुआत करने वाले युवराज ग्रुप एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के पास 10 हेलीकॉप्टर का बेड़ा उपलब्ध है। इसमें चार सीटों से लेकर 12 सीटों वाला हेलीकॉप्टर शामिल है। आने वाले दिनों में सेवा का अधिकाधिक विस्तार करने की योजना है। उल्लेखनीय है कि आजकल विशेष समारोहों के आयोजनों के लिए निजी हेलीकॉप्टर के उपयोग का प्रचलन बढ़ा है। अभी तक इस सेवा के लिए राज्य के बाहर के एजेंसियों की मदद लेनी पड़ती थी। इसके अलावा राजनीतिक कार्यक्रमों के लिए भी हेलीकॉप्टर किराये पर लिए जाते हैं। खासकर चुनाव के मौके पर इसका खूब इस्तेमाल होता है।