राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में पूर्वी सिंहभूम के खिलाड़ियों ने झटके 7 स्वर्ण, 1 रजत, तथा 6 कांस्य पदक.

दिनांक 28 से 30 जनवरी 2025 को तेलंगाना के यूसुफ़गुड़ा स्थित कोटला विजय भास्कर रेड्डी इंडोर स्टेडियम मैं 40वीं राष्ट्रीय सीनियर खिरोगी तथा 13वीं राष्ट्रीय सिनियर पुमसे चैंपियनशिप तथा 7वीं राष्ट्रीय कैडेट की खिरोगी और तथा पुमसे ताइक्वांडो चैंपियनशिप का समापन आज विधिवत तरीके से किया गया, जिसमें 36 स्वर्ण पदक में झारखंड ने 16 स्वर्ण पदक के साथ विजेता का खिताब हासिल किया तथा तेलंगाना के टीम उपविजेता रही।वहीं पुर्वी सिंहभूम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ढेर सारे पदक झटके जिसमें 6 स्वर्ण, 1 रजत, तथा 4 कांस्य पदक सम्मिलित है।

खिलाड़ियों का चयन 18 तथा 19 जनवरी 2025 को जमशेदपुर के डिमना स्थित राजस्थान भवन में 24वीं झारखंड राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक अर्जित करने पर किया गया था।

पदक विजेता खिलाड़ियों के नाम किस प्रकार है:
खिरोगी वर्ग स्वर्ण पदक विजेता राकेश कुमार (80-87 किग्रा), अर्पण दत्ता (68-74 किग्रा), सुकृति सिंह (44-47 किग्रा), , शुभ अग्रहरि (33-37 किग्रा), , अर्शिया (-33 किग्रा), रश्मि गोप (55- 59 किग्रा) ।

कांस्य पदक विजेता: रोहित कुमार सिंह (87+ किग्रा),समीर कुमार (74-80 किग्रा), फिजा खान (47-51किग्रा),अभिनव कुमार शर्मा (41-45 किग्रा)।

पुमसे सीनियर वर्ग: अर्चिता मोहंती (स्वर्ण पदक)

पुमसे कैडेट वर्ग : महक शर्मा(रजत पदक) ।
पुमसे कैडेट वर्ग: श्रुति घोष और क्षितिज नारायण (कांस्य पदक)।

टीम के कोच संतोष तिवारी तथा मैनेजर सरिता गोप, चंदा देवी और झारखंड ताइक्वांडो संघ के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्वी सिंहभूम ताइक्वांडो संघ के सचिव गोपाल कुमार मौजूद थे।
उन्होंने पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को पदक पहनाकर उन्हें सम्मानित किया तथा उज्जवल भविष्य की कामना की।