Jamshedpur: बच्चों की रचनात्मक और कलात्मक प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से आयोजित कविता, कहानी, चित्रकारी प्रतियोगिता के विजेताओं को शनिवार को पुरस्कृत किया गया. स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती के उपलक्ष्य में वीआर मीडिया एंड प्राइडक्शन की ओर से प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह टेल्को स्थित थीम पार्क परिसर में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में बतौर अतिथि विवेक विद्यालय के प्रिंसिपल अवधेश कुमार सिंह, प्रेस क्लब ऑफ़ जमशेदपुर के अध्यक्ष संजीव भारद्वाज, झारखंड मानवाधिकार संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार किनू,अधिवक्ता राकेश कुमार सिन्हा, समाजसेवी अंजनी पांडे, प्रकाश सहाय, अरिजीत सरकार, दीपक श्रीवास्तव, दीप पाल अन्य लोग मौजूद रहे. कविता, कहानी, चित्रकारी तीनों श्रेणी में विद्यार्थियों के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए कैंपस इवेंट ओवरआल चैंपियन का ख़िताब विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर को दिया गया. स्कूल की ओर से यह सम्मान प्राचार्य अवधेश कुमार सिंह, शिक्षिका गार्गी धर्म, सुषमा नामता, जीत सिंह राठौर ने ग्रहण किया.
वर्गनुसार (क्लास) तीनों श्रेणी में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के लिए बच्चों को पुरस्कृत किया गया. वहीं मोस्ट एक्टिव पार्टिसिपेट के तौर पर विवेक विद्यालय के कक्षा 5बी की छात्रा भावना कुमारी को दिया गया. वहीं फर्स्ट एंट्री के लिए विग इंग्लिश स्कूल के कक्षा 1ए की छात्रा देबश्री गोप को दिया गया जबकि स्पेशल अपीरियंस के लिए अनुराग सावर्ण, हर्षित सिन्हा को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में कुल 35 बच्चों को पुरस्कार दिया गया. अतिथियों ने बच्चों की रचनात्मक और कलात्मक गुणों को निखारने और उन्हें मंच देने के लिए आयोजको की सराहना की. साथ ही अतिथियों ने स्वामी जी के जीवन के आदर्श मूल्यों को अपनाने की अपील विद्यार्थियों से की. मौके पर नवीन मंडल, मो रफ़ीक़, चिराग श्रीवास्तव अन्य लोग मौजूद रहे.