जमशेदपुर पुलिस के द्वारा सीतारामडेरा थाना के सामने हेलमेट चेकिंग के दौरान युवक का फटा सर

Jamshedpur: जमशेदपुर में पुलिस द्वारा लगातार ट्राफिक चेकिंग की जा रही है और पुलिस द्वारा आम लोगों पर सख्ती भी बरती जा ही है. सीतारामडेरा में एक ऐसा वाक्या सामने आया कि पुलिस की दबंगई साफ तौर पर दिखायी दी. हालांकि, बाद में खुद भुग्तभोगी सन्नी कुमार देशमुख अपने बयान से पलट गया. सीतारामडेरा थाना के ठीक सामने एग्रिको रोड नंबर 4 के मोड़ पर ट्राफिक पुलिस चेकिंग कर रही थी. इसी बीच अचानक से एक बाइक सवार बिना हेलमेट पहने आया. उसको पुलिस ने रोका. फिर कुछ बकझक हुई और उसका सिर फट गया.

पहले तो वहां मौजूद लोगों ने और खुद लड़के ने बताया कि उसका सिर पुलिस ने लाठी से मार कर फोड़ दिया है. और उसके कारण सिर पर गंभीर चोटें आयी है. लेकिन जब इलाज हो गया तो ना जाने ऐसा क्या हो गया कि भुक्तभोगी कहने लगा कि नहीं पुलिस ने डंडा नहीं मारा. हेलमेट चेकिंग की डर से वह भागने लगा था, जिससे वह सड़क पर गिर गया और उसके सिर पर चोट लग गयी. लेकिन इस वारदात ने कई तरह के सवाल जरूर उठाये है.

चेकिंग के दौरान क्या ऐसी सख्ती सिर्फ हेलमेट के नाम पर सही है. अगर कोई घटना पुलिस ने अंजाम दे दिया तो फिर शिकायतकर्ता पर ऐसा क्या दबाव आया कि वह अपने बयान से ही पलट गया. यह सवाल उठना लाजिमी है और हास्यास्पद भी है.