Ranchi News: होली के दिन नामकुम में जमकर हुई मारपीट, तलवारबाजी में 4 गंभीर, पूरा इलाका छावनी में तब्दील

झारखंड की राजधानी रांची में शराब दुकान के पास 2 पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान तलवारबाजी भी हुई, जिसमें कई लोग घायल हो गये. 4 की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना रांची के नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत नामकुम रेलवे स्टेशन के समीप खटाल में हुई.

 

जरार बस्ती और नामकुम खटाल के युवकों के बीच हुआ था विवाद

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की शाम पेट्रोल पंप के समीप स्थित सरकारी शराब दुकान के पास जोरार बस्ती एवं नामकुम खटाल के युवकों के बीच चाबी की वजह से विवाद शुरू हुआ. बाद में बात बढ़ी और मारपीट की नौबत आ गयी. खटाल के लोगों ने बस्ती के युवकों को पीट दिया. इसके बाद बस्ती वाले अपने-अपने घर चले गये.

 

मारपीट के बीच एक पक्ष ने तलवार से कर दिया वार

शनिवार (15 मार्कीच 2025) की सुबह बस्ती के दर्जनों लोग लाठी-डंडा लेकर खटाल पहुंचे. इसमें महिला और पुरुष दोनों थे. ये लोग खटाल गली में घुस रहे थे, तभी खटाल वालों को इसकी जानकारी मिल गयी. खटाल के लोग भी एकजुट हुए और बस्ती वालों के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसी बीच एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर तलवार से वार कर दिया, जिसमें कई लोग घायल हो गये. 4 की हालत गंभीर है.

 

तलवारबाजी के पूरा इलाका छावनी में तब्दील

सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. दो पक्षों में हुए विवाद को देखते हुए पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. तलवारबाजी की सूचना मिलने के बाद शुक्रवार की रात से ही नामकुम थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार के नेतृत्व में इलाके में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.