संजय कुमार बने जुगसलाई के नए थाना प्रभारी 

Jamshedpur: राज्य के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने सेना के जवान सूरज राय की पिटाई के बाद जेल भेजने के मामले में जुगसलाई थानेदार सचिन कुमार दास समेत 8 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था। इधर, सीसीआर इंस्पेक्टर संजय कुमार को जुगसलाई का नया थाना प्रभारी बनाया गया है। उन्हें जल्द से जल्द प्रभार लेने का आदेश दिया गया है। इसे लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। बता दे कि होली के दिन जुगसलाई पुलिस द्वारा सेना के जवान सूरज राय की पिटाई के बाद जेल भेजने के मामले में राज्य के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने जुगसलाई थानेदार समेत आठ पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था।

Trulli

 

जोनल आईजी अखिलेश झा की जांच रिपोर्ट के बाद डीजीपी ने कार्रवाई करने का आदेश जमशेदपुर एसएसपी किशोर कौशल को दिया था। जिसके बाद एसएसपी ने शुक्रवार को सभी को सस्पेंड कर दिया। सस्पेंड होने वालों में जुगसलाई थानेदार सचिन कुमार दास, एसआई दीपक कुमार महतो, एसआइ तापेश्वर बैठा, एसआई शैलेंद्र कुमार नायक, एसआई कुमार सुमित, एसआई मंटू कुमार, सिपाही शैलेश कुमार सिंह और शंकर कुमार (रिजर्व गार्ड) शामिल हैं।