Jamshedpur: शनिवार को उलीडीह ओ पी अंतर्गत आदिवासी फुटबॉल ग्राउंड में लगभग 50 वर्षीय वृद्ध पुरुष का शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई, वहीँ इसकी जानकारी उलीडीह ओ पी को दी गई और उलीडीह ओ पी के पुलिस कर्मी घटनास्थल पर पहुची, जानकारी देते हुए ASI अखिलेश प्रसाद बताया गया कि आस पास के लोगों द्वारा सुचना प्राप्त हुई कि आदिवासी फुटबॉल मैदान में एक अज्ञात शव मिला है, शव किसका है, कहाँ का रहने वाला है,

मृत्यु का कारण क्या है इसके बारे कोई जानकारी नहीं जुट पाई, फिलहाल 72 घंटे तक शव को शीतगृह में रखा जायेगा और अखबारों में जानकारी जुटाने के लिए प्रकाशीत जायेगा, आस पास के लोगों ने यह बताया कि मृत व्यक्ति का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था भीख मांगता था और इसी जगह पर सोता था, फिलहाल पोस्टमोरटर्म के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।