रांची टाटा मार्ग पर अनियंत्रित होकर पलटा तेल से भरा टैंकर, आग लगने से मची अफरा तफरी, मौके पर चार दमकल पहुंचा, देखें Video

Ranchi: नेशनल हाईवे 33 के रांची टाटा मार्ग के दसमफॉल से पहले रैसामौड़ रॉक चूड रिसोर्ट के करीब डीज़ल टैंकर में आग लगने की खबर सामने आई है. जानकारी के अनुसार डीजल टैंकर पूरब की ओर चांडिल तरफ आ रही थी, तभी गाड़ी अनियंत्रित हो गयी और पलट गयी. इस घटना से स्पार्क हुआ और गाड़ी में अचानक आग लग गयी, जिसके बाद देखते ही देखते टैंकर में आग भयानक रूप ले ली इस दौरान जान माल को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है.

ड्राइवर और खलासी सुरक्षित है. वहीं सुरक्षा को देखते हुए रांची पुलिस द्वारा सड़क पर आवाजाही को बंद कर दिया गया, जिस कारण सड़क पर छोटी बड़ी गाड़ियों का लम्बा लाइन लग गया है. वहीं जैसे ही दमकल विभाग को घटना की जानकारी मिली वैसे ही दमकल विभाग घटनास्थल पर पहुंच कर आग बुझाने में लग गयी.