कोरोना के समय आयुष्मान के नाम पर करोड़ों का घोटाला हुआ है, यह किसी मंत्री के सहयोग के बिना संभव नहीं- Saryu Roy, देखें Video

Saryu Roy on ED : झारखंड में एक बार फिर से ED की दबिश दिखी है. राज्य में कई ठिकानों पर ED की ताबड़तोड़ रेड की गई. वहीं, ईडी की कार्रवाई के बाद सियासी गलियारों में भी भूचाल मच गई है. मामले को लेकर जमशेदपुर विधायक सरयू राय का बयान भी सामने आया है.

उन्होंने कहा की- कोरोना के समय आयुष्मान के नाम पर करोड़ों का घोटाला हुआ है, 40 करोड़ का फर्जी बिल अब तक पड़ा हुआ है. पूरे राज्य में 200 से अधिक अस्पतालों में आयुष्मान योजना के तहत करोड़ का घोटाला किया गया और यह बिना मंत्री के हाथ के नहीं हो सकता है. यह घोटाला, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के आप सचिव के घर ईडी की कार्रवाई, कई बड़े नाम आएंगे सामने.