रांची में कोरोना के तीन मामले, जमशेदपुर में भी संक्रमण की दस्तक, स्वास्थ्य विभाग सतर्क, मास्क पहनने की अपील

Ranchi: रांची में अब तक तीन कोरोना संक्रमितों की पहचान हो चुकी है। इसी बीच जमशेदपुर में भी संक्रमण ने दस्तक दे दी है। कदमा की 46 वर्षीय महिला अस्पताल में भर्ती थी, जहां इलाज के दौरान वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई। पुष्टि के लिए सैंपल आरटीपीसीआर जांच को भेजा गया है।

Trulli

इधर रांची में फिल्म डायरेक्टर लाल विजय शाहदेव की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। शेष दो मरीजों में एक होम आइसोलेशन में है और एक का इलाज अस्पताल में जारी है।

मामूली लक्षण होने पर मरीज घर में ही रहें आइसोलेट

जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने लोगों से भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनने और सतर्कता बरतने की अपील की है। डीसी ने निर्देश दिया है कि हल्के लक्षण वाले मरीज घर में ही आइसोलेट रहें, जैसा कि आईसीएमआर की कोविड नेशनल टास्क फोर्स की गाइडलाइन में कहा गया है।

नाक बहना, गले में खराश, बुखार या सिरदर्द जैसे लक्षण दिखाई देने पर मास्क अवश्य पहने।