दलमा में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ बाघ,डीएफओ ने की पुष्टि

जमशेदपुर के DFO सबा अंसारी ने दलमा में बाघ होने की पुष्टि की है. उन्होंने इसकी भी पुष्टि की है कि बाघ घाटशिला, बुरुडीह डैम होते हुए बंगाल चला गया था और फिर वापस दलमा के जंगलो में वापस लौट आया है उन्होंने कहा कि बाघ ने अभी तक किसी इंसान को अपना निशाना नहीं बनाया है वह भीड- भाड़ वाले इलाके में नहीं घूम रहा है. दलमा के जंगलो लगे कैमरे उसका मुंवमेंट कैद हुआ है. बाघ के कारण ही दलमा क्षत्र मे सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. लगभग एक माह से बाघ दलमा और आस-पास के क्षेत्र मे घूम रहा है.

Trulli

 

उन्होंने कहा कि कल रात दलमा क्षे्र में लगे एक कैमरे में उसकी तस्वीर आई है. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि आप घबराये नहीं रात में अकेले जंगल में ना जाएं. उन्होंने कहा कि चांडिल और घटशिला में बाघ ने दो मवेशियों को अब तक अपना शिकार बनाया है, मगर उस शिकार को उसने खाया नहीं. उन्होंने यह भी कहा कि बाघ अगर लोगों को नुकसान पहुंचाएगा तब उसे पकड़ लिया जाएगा. साथ ही डीएफओ ने अफवाहों से बचने की सलाह ग्रामीणों को दी है. उन्होंने बताया कि बाघ के मूवमेंट पर नजर रखने के लिए अब तक 40 कैमरे लगाए जा चुके हैं.