क्यों मारी गयी थी शिवम घोष को गोली ? सिटी एसपी का बड़ा खुलासा, देखें Video

Jamshedpur: जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र स्थित धतकीडीह में 19 फरवरी को शिवम घोष पर जानलेवा हमला किया गया था, जब उसे गोली मारी गई। घटना में गंभीर रूप से घायल शिवम घोष को इलाज के लिए टीएमएच अस्पताल में ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा हैं। पुलिस ने घटना के खुलासे के बाद सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पुलिस ने तीन पिस्टल, सात कारतूस, एक स्कूटी, एक मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

धातकीडीह फायरिंग में गिरफ्तार आरोपियों में ज्योति विभर, विशाल विभर, शोएब अख्तर उर्फ शिबू, सोमेश राव उर्फ एल सोमेश, आसिफ, परवेज खान उर्फ कैश खान और सोनू झा उर्फ विकास कुमार झा शामिल हैं। ये सभी कदमा और टेल्को इलाके के निवासी हैं। सिटी एसएसपी ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने जमशेदपुर के अलावा कोलकाता में भी कई ठिकानों पर छापेमारी की थी।

पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि शिवम घोष का विवाद जेल में आरोपियों से हुआ था। शिवम ने इन बदमाशों पर टिप्पणी की थी, जिससे उनकी दुश्मनी बढ़ी और यह गोलीकांड हुआ। इस मामले में एसआईटी का गठन किया गया था, जिसने बारीकी से जांच करते हुए अपराधियों को पकड़ने में सफलता हासिल की।