लखनऊ के पॉश इलाके गोमती नगर से एक शर्मनाक और घिनौनी हरकत का मामला सामने आया है, जिसने पूरे शहर में सनसनी फैला दी है। मोहम्मद शरीफ उर्फ पप्पू नाम का एक दूध विक्रेता रोज़ाना घर-घर दूध पहुंचाया करता था। दिखने में तो शरीफ लगता था, लेकिन हरकतें ऐसी थीं जिन्हें सुनकर किसी का भी खून खौल जाए।

पप्पू की करतूत का खुलासा तब हुआ जब उसके ग्राहक लव शुक्ला ने अपने घर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। शुक्ला के मुताबिक, वह रोज़ जो दूध पप्पू से लेते थे, उसे भगवान को अर्पित करते थे और प्रसाद के रूप में उपयोग करते थे। लेकिन जिस दिन उन्होंने सीसीटीवी देखा, उसमें पप्पू दूध देने से पहले उसमें थूकता हुआ दिखाई दे रहा था।
घटना के बाद लव शुक्ला ने तुरंत पुलिस से शिकायत की और फुटेज भी सौंप दिया। मामले की पुष्टि डीसीपी वेस्ट जोन ने खुद की है और बताया है कि पुलिस जांच में जुटी है। वहीं, अखिल भारत हिंदू महासभा ने इस कृत्य को ‘थूक जिहाद’ बताते हुए आरोपी मोहम्मद शरीफ पर रासुका लगाने और सख्त कार्रवाई की मांग की है।
शहर भर में इस घटना को लेकर गुस्सा है और लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर कोई इतनी नीच हरकत कैसे कर सकता है, वो भी उस दूध के साथ जिसे लोग भगवान को चढ़ाते हैं?
पुलिस की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है। उधर मोहल्ले के लोग भी इस घटना से हैरान हैं और पप्पू की हरकतों पर बेहद नाराज। अब देखना यह होगा कि इस “थूक कांड” पर कानून का डंडा कैसे चलता है।