भारत की पहली सोलर पावर्ड कार ईवा ₹3.25 लाख में लॉन्च

ऑटो एक्सपो में भारत की पहली सोलर पावर से चलने वाली कार ईवा लॉन्च हो गई है। वेव ईवा एक छोटी कार है जिसमें 2 व्यक्ति और एक बच्चा बैठ सकता है। यह कार एक बार चार्ज करने पर 250 किलोमीटर की रेंज का दावा करती है। यह EV 5 सेकंड में 0-40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है।

 

कंपनी ने बताया कि वेव ईवा में फ्लेक्सिबल सोलर पैनल दिया गया है, जिसके जरिए कार हर दिन 10 किलोमीटर चल सकती है। एनर्जी स्टोरेज के लिए वेव ईवा 18 kWh के बैटरी पैक के साथ आती है। वेव ईवा तीन वेरिएंट नोवा, स्टेला और वेगा में उपलब्ध होगी, जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 3.25 लाख है। इसमें बैटरी सब्सक्रिप्शन प्लान के रूप में है। जबकि, कस्टमर बैटरी सब्सक्रिप्शन के बिना ईवी को 3.99 लाख रुपए के शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस पर खरीद सकेंगे। ये कीमतें पहले 25,000 कस्टमर्स के लिए होगी, जिसकी डिलीवरी 2026 में शुरू होगी।