जमशेदपुर में चलती बाइक में अचानक लगी आग, सर्किट हाउस के पास बाइक सवार ने कूदकर बचाई जान, देखें Video

Jamshedpur: बिस्टुपुर थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक चलती बाइक में अचानक आग लग गई। यह घटना सर्किट हाउस एरिया में हुई। बाइक सवार बिष्टुपुर से सोनारी की तरफ जा रहा था।

बाइक में कई बोरे बंधे थे

सर्किट हाउस गोलचक्कर के पास पहुंचते ही बाइक में आग लग गई। बाइक पर कई बोरे बंधे हुए थे। बाइक सवार को कुछ समझ में आता, इससे पहले ही आग ने पूरी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। बाइक सवार ने तुरंत कूदकर अपनी जान बचाई।

बाइक और बोरे जलकर राख

घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो सके। देखते ही देखते बाइक और उस पर रखे सभी बोरे जलकर राख हो गए। इस घटना से क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बन गया।