JAC दसवीं के प्रश्नपत्र लीक मामले में JAC के आदेश के बाद कोडरमा जिला प्रशासन ने त्वरित जांच शुरू कर दी। उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में गठित जांच टीम ने 12 घंटे के भीतर 2 लोगों को गिरफ्तार किया।
उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने बताया कि इस मामले में कई कोचिंग संचालकों के शामिल होने की बात सामने आ रही है। पूछताछ में महाराष्ट्र और देवघर से भी तार जुड़े होने की जानकारी मिली है, जिसके मद्देनजर वहां एक टीम भेजी गई है।
उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने कोषागार से प्रश्नपत्र लीक होने की संभावना को सिरे से खारिज कर दिया। उनके मुताबिक, कोषागार में प्रश्नपत्र आने से लेकर बैंक और फिर बैंक से परीक्षा केंद्र तक पहुंचने की पूरी प्रक्रिया की रिकॉर्डिंग की जाती है। गठित टीम की जांच में उक्त वीडियो रिकॉर्डिंग में किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं पाई गई।